how convert failure to success??

सफलता असफलता एक बात से निर्धारित होती है कि आपने कितनी बार प्रयास किया अगर आपको सफलता चाहिए तो आपको एक छोटी सी  माननी होगी

  वह कई बार प्रयास करते हैं कुछ लोग पांच बार कुछ लोग छह बार कुछ लोग 7 बार या कुछ लोगों से भी ज्यादा बार प्रयास करते हैं पर वे सफल नहीं हो पाते मैं तो यह कहता हूं कि एक बात निश्चित है हजार  रास्तों में से एक रास्ता सफलता का होता है अब जब यह मानते हैं कि हजार में से एक प्रयास सफल प्रयास होगा तो बस आपको इतना करना है कि 999 प्रयास को जल्दी से खत्म करना है बिना हताश हुए

 एक उदाहरण से समझते कुछ इस प्रकार ताश के  52 पत्तों में से आपको एक हुकुम का इक्का चुनना हो बिना देखे तो आप एक पत्ता उठाएंगे और आपको नाकाम ही हासिल होगी हो सकता है बहुत कम चांस है कि आपको कामयाबी मिल जाए पर जब बात जिंदगी की आती है तो आप सारे 52 पत्ते उठाइए ना किसने मना किया आपको 52 में से एक पत्ता तो हुकुम का इक्का है जिसे आप को ढूंढना है उठाइए सारे पत्ते

कई बार लोग दुखी हो जाते हैं जब लगातार जल्दी-जल्दी नाकामयाब होते हैं पर उन्हें तब खुश होना चाहिए  क्योंकि तब  वह नाकामयाब नहीं बल्कि इतनी तेजी से कामयाबी की ओर बढ़ते हैं  उनके साथ एक अच्छी बात होती है  के जो ना कामयाबी के रास्ते हैं वह जल्दी-जल्दी क्लोज होते चले जाते हैं

on Friday 25 October 2019 | | A comment?
0 responses to “how convert failure to success?? ”

Leave a Reply