महान कौन है राम या रावण ? नायक या खलनायक ?

राम का चरित्र महान  है सीखने के लिए बहुत कुछ है  पर क्या रावण सीखने के लिए कुछ नहीं है   या फिर राम  से ज्यादा महान  रावण है

 किसी भी मूवी में लीड रोल हीरो का करने के लिए कोई भी तैयार होता है  नेगेटिव रोल करने के लिए कोई जल्दी तैयार नहीं होता ऐसी कोई भी बड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान सलमान खान लीड रोल बतौर हीरो करते हैं नेगेटिव रोल के लिए नहीं  मूवी में दोनों  की आवश्यकता होती है अपनी छवि बिगाड़ कर  नकारात्मक किरदार को चुनता है  क्या वह महान नहीं हुआ

 ठीक है ऐसे ही रामायण में राम का चरित्र अच्छा है रावण अपना चरित्र चुनाव किया नकारात्मक किरदार के लिए ताकि हम कुछ सीख सकें  रामायण का मतलब यही है आपको कुछ सिखाया जा सके रावण तो सब कुछ खोया  सब जानता था  यह सब किस का अंत कैसे होगा   और यहां तक की उसे अपनी छवि भी  खोनी पड़ी

क्या ऐसे इंसान का महान पुरुष नहीं कहेंगे तो सब कुछ जान कर फिर भी दूसरों को सीख देने के लिए सब कुछ   त्याग कर दे और यह सब उसने किया क्यो हम सबके लिए 

  तो महानता महान बने रहने  मैं नहीं दूसरों को बनाने में

on Monday, 21 October 2019 | | 2 comments
2 responses to “महान कौन है राम या रावण ? नायक या खलनायक ?”
  1. Unknown says:

    बात में दम है

Leave a Reply