खुशी क्या है ? कैसे मिलती है खुशी? आपकी क्या राय है ?

"खुश है यह दिल  ना जाने क्यों चेहरे पर मुस्कुराहट है
 पास तो कुछ भी नहीं लेकिन पास होने की आहट है"



आज की दुनिया में बहुत सारे लोग हैं सारे लोगों की सोच अलग होती है  हर किसी के लिए अलग-अलग मतलब होता है सच में खुशी क्या हो सकती है हम लोगों ने  नकली दुनिया बना रखी है जहां सब कुछ नकली है और ऐसे ही हमने एक नकली खुशी बना रखी है  


 नकली होने की बुराई यही है कि वह ज्यादा दिन टिक  नहीं  पाती है  और यही बजह है आज हर कोई बहुत छोटे से समय के लिए खुश होता और फिर दुखी क्योंकि हम इस आर्टिफिशियल दुनिया में रहते हैं जहां सबकुछ सिर्फ इसलिए बना है  दिखावट के लिए

 पर वास्तविकता में खुशी हमारे बचपन में हम देश दुनिया से दूर होते हैं

 एक पौधा लगाओ  उस पौधे पर जब पहला फूल आता है उसको देख कर जो खुशी मिलती है

 या फिर जब हम किसी ऐसी की मदद करते हैं उसको उसकी जरूरत और तव वो हो मुस्कुरा कर देखता है


दुनिया को उसके वास्तविक रूप में देखो उसकी हरी वादियां नदियां पहाड़  वही असली में वास्तविक खुशी है

on Tuesday 22 October 2019 | | A comment?
0 responses to “खुशी क्या है ? कैसे मिलती है खुशी? आपकी क्या राय है ?”

Leave a Reply