कौन है एलियन ? कहां से आते हैं यह ?? कहां रहते हैं ??? कैसे दिखते हैं यह ????
एलियन एक ऐसा शब्द जिसे देख कर यह सुनकर अजीब से चित्र अक्सर मूवी में दिखाए जाते हैं वही याद आते हैं असल में यह कैसे होते हैं कहां रहते हैं कहां से आते हैं यह
एलियन की कोई सही तस्वीर अभी तक नहीं मिली पर मैं कुछ समझा सकता हूं किस तरह के होते हैं
सोचो कि हमने अपने ग्रह पृथ्वी को पूरी तरह से इस्तेमाल कर लिया धरती पर कुछ भी नहीं है सा बचा जिसके सहारे हम जी सकें और हमें इस धरती को छोड़ना है हमारे कुछ वैज्ञानिकों को पृथ्वी जैसा ग्रह मिल गया जहां हम जा सकते हैं और अलग-अलग देशों के लोग अपना एक-एक समूह ग्रह पर भेजते हैं उस ग्रह पर भी हमारे महाद्वीप जैसे कुछ महाद्वीप है तुम्हारे भेजे हुए समूह अलग-अलग महाद्वीपों पर उतरते हैं हर एक समूह में 10 से 12 लोग की संख्या है इस दौरान पृथ्वी और उसके सारे लोग नष्ट हो जाता है
जो लोग दूसरे ग्रह पर पहुंचे हैं बस वही बचे ऐसे ग्रह पर जहां कुछ भी नहीं है अब उन्हें फिर से शून्य से शुरुआत करनी है और वह करते हैं कई लाख साल बाद बदलाव करते करते जिस स्थिति में हम हैं वहीं आ जाते हैं अब इस स्थिति में सारे लोग जिनकी संख्या कई करोड़ों में हो गई है उनके लिए वो 12 लोगों का समूह भगवान बन चुका या कुछ लोगों ने एलियन मानते हैं क्योंकि समय बहुत ज्यादा बीत चुका है असली हकीकत नहीं जानते सारे समूह अलग-अलग महाद्वीपों उतरे थे उनके ऊपर ही अलग-अलग धर्म बन गए उनमें से कुछ लोग चीनी कहलाते हैं कुछ भारतीय कुछ अमेरिकन कुछ अफ्रीकन कुछ रशियन
एलियन की कोई सही तस्वीर अभी तक नहीं मिली पर मैं कुछ समझा सकता हूं किस तरह के होते हैं
सोचो कि हमने अपने ग्रह पृथ्वी को पूरी तरह से इस्तेमाल कर लिया धरती पर कुछ भी नहीं है सा बचा जिसके सहारे हम जी सकें और हमें इस धरती को छोड़ना है हमारे कुछ वैज्ञानिकों को पृथ्वी जैसा ग्रह मिल गया जहां हम जा सकते हैं और अलग-अलग देशों के लोग अपना एक-एक समूह ग्रह पर भेजते हैं उस ग्रह पर भी हमारे महाद्वीप जैसे कुछ महाद्वीप है तुम्हारे भेजे हुए समूह अलग-अलग महाद्वीपों पर उतरते हैं हर एक समूह में 10 से 12 लोग की संख्या है इस दौरान पृथ्वी और उसके सारे लोग नष्ट हो जाता है
जो लोग दूसरे ग्रह पर पहुंचे हैं बस वही बचे ऐसे ग्रह पर जहां कुछ भी नहीं है अब उन्हें फिर से शून्य से शुरुआत करनी है और वह करते हैं कई लाख साल बाद बदलाव करते करते जिस स्थिति में हम हैं वहीं आ जाते हैं अब इस स्थिति में सारे लोग जिनकी संख्या कई करोड़ों में हो गई है उनके लिए वो 12 लोगों का समूह भगवान बन चुका या कुछ लोगों ने एलियन मानते हैं क्योंकि समय बहुत ज्यादा बीत चुका है असली हकीकत नहीं जानते सारे समूह अलग-अलग महाद्वीपों उतरे थे उनके ऊपर ही अलग-अलग धर्म बन गए उनमें से कुछ लोग चीनी कहलाते हैं कुछ भारतीय कुछ अमेरिकन कुछ अफ्रीकन कुछ रशियन
0 responses to “कौन है एलियन ? कहां से आते हैं यह ?? कहां रहते हैं ??? कैसे दिखते हैं यह ????”